January 22, 2025

जिला प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के बीच कड़ी सुरक्षा में एचटीईटी परीक्षा संपन्न

0

झज्जर / 19 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

झज्जर जिला में शनिवार और रविवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एच.टी.ई.टी.) के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।

जिसके चलते जिला में एचटीईटी के लेवल एक, दो व तीन के लिए बनाए किसी केंद्र से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला। झज्जर जिला में लेवल एक (पीआरटी) में 1510, लेवल दो (टीजीटी) में 3139 व लेवल तीन (पीजीटी) 2751 सहित कुल 7400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी वसीम अकरम ने रविवार को झज्जर व बहादुरगढ़ शहर के विभिन्न केंद्रों का दौरा करते हुए स्वयं ही परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रविवार को झज्जर व बहादुरगढ़ में बनाए गए आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

डीसी ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों, फ्लाइंग स्कवाड व परीक्षा केंद्र से जुड़े अधिकारियों-शिक्षकों, नोडल अधिकारी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के लिए एसडीएम बादली विशाल कुमार को झज्जर व एसडीएम भूपेंद्र सिंह को बहादुरगढ़ को ओवरआल इंचार्ज नियुक्त किया गया था।  

डीसी श्याम लाल पूनिया ने परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को एचटीईटी के लेवल तीन (पीजीटी) के लिए जिला में 13 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर सांध्यकालीन सत्र के दौरान 3103 परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग प्लान बनाया गया था जिसमें 2751 उपस्थित व 352 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

वहीं दूसरे दिन रविवार की सुबह 15 केंद्रों पर लेवल-दो (टीजीटी) के लिए 3547 में 3139 उपस्थित व 408 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं रविवार को सांध्यकालीन सत्र में लेवल-एक (पीआरटी) के लिए 1695 में 1510 उपस्थित व 185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों तक परीक्षा सामग्री को पहुंचाने व वापस लाने के कार्य के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। वहीं परीक्षा सामग्री से जुड़ी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व जैमर भी लगाए गए थे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *