December 23, 2024

सरकार का लक्ष्य सड़क के साथ-साथ लोगों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना – राजिन्द्र गर्ग

0

बिलासपुर / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने 3 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली  गुगामोहड़ा-सुनाली-माकड़ा-गाहलियाँ शुकरखड़ सड़क का भूमि पूजन कर  कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर उन्होंने ग्राम पंचायत करलोटी के प्रांगण में  जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर गांव को सड़क केे साथ-साथ लोगों की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से इलाके के लोगों की लंबित मांग पूरी होगी। सड़क से लगभग तीन हजार आबादी को लाभ मिलेगा तथा सड़क सुविधा से वंचित हजारों लोग इस सुविधा से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्पर्क मार्ग चोखना मूंडखर, डलाह जोल सड़क  के निर्माण पर 5 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस सड़क की टेंडर प्रक्रिया जारी है जिसका काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जुनाला-करलोटी-छत-बरठीं सड़क का 12 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। सम्पर्क मार्ग कपाहड़ा-करलोटी वाया सीन-बेहल सड़क का 2 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपर मोहड़ा से लोहर मोहड़ा करलोटी सम्पर्क मार्ग के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है।

उपस्वास्थ्य केंद्र करलोटी के भवन की मुरम्मत के लिए 7 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है। सुनाली सड़क पर पुलियों तथा नालियों के निर्माण पर 10 लाख रु खर्च किये जा है। माकड़ा गांव को सड़क से जोड़ने लिए 6 लाख रु स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने गांव जनेह को सड़क से जोड़ने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुंडखर सड़क की मुरम्मत व टायरिंग के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना का काम जोरों से चल रहा है। इस पेयजल योजना में मेहरन तथा लदरौर में पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति है। इस पेयजल योजना से अनेक पेयजल योजनाओं को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा जून 2022 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के न रहे और कोई नल बिना पानी के न रहे। उन्होंने बताया कि करलोटी और आस पास के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 70 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।

उन्होंने कहा कि पपलाह क्षेत्र में सात पंचायतों के लिए डैहर से 20 करोड़ रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसका स्टोरेज टैंक छंजियार धार पर बनाया जाएगा जिससे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को हमेशा के लिए दूर किया जाएगा।  

प्रदेश सरकार द्वारा 65 से 69 वर्ष की पात्र महिलाओं को एक हजार रूपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिना किसी आय सीमा के प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है।

आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। बेटी है अनमोल कार्यक्रम में जन्म से ही बेटियों के नाम जो एफडी पहले 12 हजार रूपये थी उसे अब बढ़ाकर 21 हजार रूपये का कर दिया गया है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य ऊषा ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान ऊषा शर्मा, उप प्रधान सुरेश पटियाल, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ब्रिजेंद्र सिंह पठानिया, बीडीसी सदस्य छत सरवण, छत पंचायत प्रधान परमजीत, पलासला पंचायत प्रधान जगत राम, उप प्रधान पुष्प राज, कपाहडा पंचायत उपप्रधान रमेश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कपिल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग रविन्द्र रणौत, खाद्य निरीक्षक अमित कुमार, जीत राम, हरवंश सोनी, जोगिंद्र सिंह, कुल्तार सिंह, शमशेर, उदो राम तथा सुभाष चंद व जसवंत कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *