जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री नहीं मान रही है प्रदेश में जनता और भाजपा के नेता : मुकेश अग्निहोत्री
ऊना / 17 दिसंबर / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तल्ख प्रहार करते हुए कहा कि अगर 4-0 से हारने के बाद भी मुख्यमंत्री को नेता प्रतिपक्ष नजर नहीं आ रहे तो थोड़ा इंतजार कर लो फाइनल मुकाबले में नजर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ताकत यह है कि मुख्यमंत्री को बनारस से तपोवन सदन में वापस आना पड़ा । मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 4 साल में प्रदेश में जनता जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री नहीं मान रही है और भाजपा के नेता भी मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं मान रहे है, इसका उदाहरण है अनेक नेता जो मुख्यमंत्री को भाव तक नहीं देते हैं। वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने एसएमसी अध्यापकों को लेकर जो पत्र लिखा है वह निदेशक शिक्षा विभाग को तो लिखा लेकिन मुख्यमंत्री को नहीं लिखा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो प्रोजेक्टेड मुख्यमंत्री भी थे वह भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखने में संकोच करते हैं, इसके मायने साफ समझ आते हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लगातार प्रदेश पर कर्ज बढ़ाया जा रहा है मुख्यमंत्री गैर जिम्मेदाराना बातें कर रहे हैं ,कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि अकेले जयराम ठाकुर ने हजारों करोड़ का ऋण ले लिया है। उन्होंने कहा कि काहे की डबल इंजन की सरकार है, यह डबल इंजन प्रदेश को नहीं चाहिए, जो प्रदेश को कर्ज में डुबो रहा है। अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिए कर्ज भी काम होते हैं,हम करके बताएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए महज कांग्रेस की आलोचना करना मुख्यमंत्री की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि हम पर्दाफाश करके रहेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश पर सबसे अधिक कर्ज लेने का रिकॉर्ड जयराम ठाकुर के नाम रहेगा। निगम घाटे में ओर राजनेतिक एडजस्टमेंट हुई नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के निगम बोर्ड घाटे में हैं और उनके नाम पर कर्ज लिए जा रहे हैं वहीं राजनीतिक एडजस्टमेंट से उनके तहत की जा रही हैं उन्हें और कमजोर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि एश परस्ती का बंदोबस्त जयराम सरकार कर रही है। मनरेगा से हो रहा काम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए सरकार की मनरेगा योजना को कोसने वाली भाजपा आज विकास का दम मनरेगा के तहत हो रहे कामों से ही भर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में काम हो रहे हैं और इसे ही विकास से अपना बनाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मेटेरियल के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं, दिहाड़ी नहीं दी जा रही है यह सरकार की विफलता है। आपकीं सरकार को जाना ही है, यह तय है मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साहब आपको यह बात अब पल्ले बांध लेनी चाहिए कि आप की सरकार को जाना है अब विदाई की तैयारी करें। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा दे तयागपत्र मुकेश अग्निहोत्री ने लखनपुर किसानों की हत्या मामले में भी कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अब हत्या का मामला दर्ज हो गया है ,ऐसे में केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को त्यागपत्र देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि मामला दर्ज होने के बाद भी ना तो सरकार ने इस्तीफा लिया, ना ही मंत्री ने इस्तीफा दिया यह शर्मनाक है तुरंत इस्तीफा होना चाहिए। |