January 12, 2025

हिमकेयर योजना का ले लाभ, निजी अस्पतालों में भी करवा सकते है इलाज

0

नाहन / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से गरीबों का भी मुफ्त में इलाज हो रहा है। इस योजना के तहत एक परिवार के 5 लोगों का सरकारी अस्पताल या फिर चयनित निजी अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रू तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।

यह जानकारी आज कलाकारों ने गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरग व खालाक्यार में दी। कलाकारों ने प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान योजना के तहत  देसी नस्ल की गाय खरीदने पर 50 प्रतिशत का अनुदान व गौशाला को पक्का करने के लिए 80 प्रतिशत उपदान पर अधिकतम 8 हजार रुपए  देने की जानकारी दी।

उन्होने समूह गीत से सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, जनमंच आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *