January 12, 2025

प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को किया जागरूक

0

शिमला / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अंतर्गत भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा के कलाकारों द्वारा आज शिमला के निर्वाचन क्षेत्र चैपाल की ग्राम पंचायत कुपवी (भालू) व जूडू तथा जयश्वरी लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा आज निर्वाचन क्षेत्र ठियोग की ग्राम पंचायत नहोल व टियाली में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व लोक नाट्य के माध्यम से प्रचार कर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धावस्था पेंशन, गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।  
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा कोविड-19 महामारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया।
कलाकारों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागृत किया गया।

नशे के कारण स्वास्थ्य पर पड़ते दुष्प्रभाव तथा अन्य दुष्परिणामों के संबंध में भी अवगत करवाया तथा नशा छोड़ समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुपवी (भालू) के वार्ड सदस्य बालक राम, ग्राम पंचायत जूडू शिलाल के उप-प्रधान सुरेश रावत, ग्राम पंचायत नहोल के प्रधान भगत राम वर्मा, ग्राम पंचायत टियाली के प्रधान हरि राम कश्यप व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *