January 12, 2025

16 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

0

सोलन / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 16 दिसम्बर, 2021 को सोलन शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिषाशी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।

विकास गुप्ता ने कहा कि इस कारण 16 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन शहर के माल रोड, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आन्नद परिसर, न्यायालय परिसर, पीडब्लयूडी कालोनी, क्लीन, सेर क्लीन, सन्नी साईड, विवान्ता माॅल, मैसर्ज पैरागान, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय, मैसर्ज हिमानी एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों, अप्पर बाजार, राजगढ़ रोड, कोटला नाला, क्षेत्रीय अस्पताल, शक्ति नगर, जौणाजी रोड,

नडोह, शूलिनी नगर, मोहन पार्क, चम्बा अपार्टमेंटस, शिल्ली रोड, चैक बाजार, लक्कड़ बाजार, सर्कुलर रोड, ठोडो मैदान, एवं आस-पास के क्षेत्रांे, न्यू कथेड, पावर हाऊस रोड, हाउसिंग बोर्ड क्लीन, डिग्री काॅलेज, साईंटिस्ट काॅलोनी, जुब्बड़, तहसील कार्यालय, आॅफीसर काॅलोनी, डाईट, टैंक रोड, खलीफा लाॅज, नानक विला, फाॅरेस्ट रोड, गलानग, खनोग, मतियुल, धोबीघाट एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  


उन्होंने कहा कि उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त 16 दिसम्बर, 2021 को ही प्रातः 10.00 बजे से दिन में 02.00 बजे तक चम्बाघाट चैंक, फाॅरेस्ट काॅलोनी, फ्रेंडस काॅलोनी, करोल विहार, एनआरसीएम, बेर खास, बेर गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों, बड़ोग, आंजी, शमलेच, नगाली, कोरों कैंथड़ी, लगहेचघाट, बाड़ा, कलोल, देहूंघाट, कायलर, तार फैक्ट्री,

हाउसिंग बोर्ड रबोण, रबोण, वशिष्ठ काॅलोनी, कैलाश नगर, घट्टी, लवीघाट, गुरूद्वारा, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय, डोमीनोज, वसन्त विहार एवं आस-पास के क्षेत्रों, पुलिस लाईन, उप कारागार, सब्जी मण्डी, कथेड़ बाई पास, नया बस अड्डा, पुराना पावर हाऊस मार्ग, बीडीओ कार्यालय, सूर्या विहार, खुण्डीधार, विवेकानन्द विहार, पैट्रोल पम्प, साईं मन्दिर, शामती, सयोन्थल, क्वागड़ी, धरान्जटी, बागड़, चिल्ला एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *