इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में ऐन सी सी वार्षिक ट्रेनिंग कैंप
ऊना / 15 दिसंबर / राजन चब्बा
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बाथू में ऐन सी सी वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया I इस कैंप का आयोजन 1 H P बटालियन ऐन सी सी सोलन द्वारा किया गया I जिसमे हिमाचल के 4 यूनिवर्सिटीज और 8 महाविद्यालय के कुल 379 कडेड्स भाग ले रहे है I 14 दिसम्बर शाम को कर्नल बिक्रमजीत सिंह पनाग , कमांडर 1 H P बटालियन ऐन सी सी, प्रो चांसलर डॉक्टर रामन ईयर और सेक्टरी जॉन नीलकाविल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन संपन्न हुआ I जिसमे केडिटो को प्रोत्साहन किया गया I कर्नल बिक्रमजीत सिंह पनाग ने केडिटो को कैंप की महत्वता के बारे में बताया I कैंप के दूसरे दिन बच्चों को शारीरिक परिक्षण,ड्रिल अभ्यास, ट्रेनिंग और फायरिंग परेड का अभ्यास शामिल रहा I