February 23, 2025

सिल्वर बैल्ज़ पब्लिक स्कूल हमीरपुर ने मनाया 36वाँ वार्षिक वार्षिक उत्सव

0

हमीरपुर / 23 नवम्बर /  रजनीश शर्मा

हमीरपुर जिला के   सबसे पुराने  निजी स्कूलों में शुमार सिल्वर बेल्ज़ पब्लिक स्कूल हमीरपुर ( हीरानगर) ने अपना 36 वाँ  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया।

इस दौरान सीनियर सिविल जज दिव्य ज्योति  ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ख़ास बात यह है कि माननीय जज दिव्य ज्योति इसी स्कूल की स्टूडेंट रही है। इस मौके पर स्कूल के प्रिसिंपल ने  वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और साल भर के दौरान स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यातिथि ने स्कूल के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया ।स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। पहाड़ी नाटी, गिद्दा और पंजाबी गीतों पर मची धूम पर ख़ूब तालियाँ बजाई गयी।

अभिभावकों और स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम का ख़ूब आनंद उठाया।स्कूल प्रबंधक शगुन दत्त शर्मा ने बताया कि सिल्वर बैल्ज़ स्कूल  हमीरपुर के सबसे पुराने निजी स्कूलों में शामिल है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। स्कूल के स्टूडेंट्स शिक्षा के बाद देश विदेश में हमीरपुर ज़िला का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *