कलाकारों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक
चंबा / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में आज विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चंबा की ग्राम पंचायत लुड्डू व बाट, विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत बौंदेडी व मंगली और विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत समलेऊ व सुदली में कार्यक्रम आयोजित हुए।
विभाग के साथ संबद्ध सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा ,चंबा रंगदर्शन चंबा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने गीत , संगीत एवं स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया ।
कलाकारों ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को अवगत कराया और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य क्षेत्र में हिम केयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहारा योजना और श्रमिकों के लिए बनाए जाने वाले श्रम कार्ड,
के प्रति जागरूक किया ।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही शगुन, मदर टेरेसा, बेटी है अनमोल जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए “जो बात कही हमने करना ना नशा कोई” समूह गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया ।
इन कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत लुड्डू उमा देवी ,प्रधान ग्राम पंचायत बौंदेेेडी सिंधूराम ,प्रधान ग्राम पंचायत मंगली हुंम देई ,उप प्रधान चैन लाल वार्ड सदस्य पांनो देवी ,बावली देवी ,अमर देई चंदू राम, मौजूद रहे।
10 दिसंबर ( शुक्रवार) को यहां आयोजित होंगे कार्यक्रम
10 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत ग्राम पंचायत करियां व सरोल , विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत ग्राम पंचायत गुलेई व खुशनगरी जबकि विधानसभा क्षेत्र भटियात के तहत ग्राम पंचायत मेल व जिंयुता में कार्यक्रम आयोजित होंगे।