November 16, 2024

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना जिला को 208 करोड़ रुपए की सौगात देंगे

0

सीएम आज से दो दिवसीय ऊना प्रवास पर, ऊना, कुटलैहड़ व हरोली विस का करेंगे दौरा

ऊना / 23 नवंबर / चब्बा

मुख्यंत्री जय राम ठाकुर रविवार से ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। दोपहर 1 बजे सीएम हेलीकॉप्टर के जरिए झलेड़ा पुलिस ग्राउंड में उतरेंगे और इसके बाद वह आईटीआई ऊना के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। नया भवन 11.05 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। साथ ही 3.74 करोड़ की लागत से बनने वाले ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस की आधारशिला रखेंगे।

दोपहर डेढ़ बजे मुख्यमंत्री किला बाबा बेदी साहब में गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। जय राम ठाकुर 3 बजे 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहुग्रामीण पेयजल योजना का कुटैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर में शिलान्यास करेंगे। साढ़े तीन बजे वह 2.92 करोड़ की लागत से बनने वाली स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी की आधारशिला रखेंगे। शाम 4 बजे सीएम रामपुर में 29 करोड़ की लागत से बनने वाली सब्जी मंडी का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद कुठार खुर्द में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 3.20 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास करेंगे। शाम 5 बजे जय राम ठाकुर ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत चंद्र लोक कॉलोनी में 2.91 करोड़ रुपए की लागत से बने आरटीओ भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 3.33 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सर्किट हाऊस व 32.63 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बहुग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। मुख्यंत्री शाम 6 बजे ऊना का नवनिर्मित बस स्टैंड जनता को समर्पित करने के बाद यहीं विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

सोमवार को इस प्रकार होंगे सीएम के कार्यक्रम

सोमवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सुबह 9.50 बजे 1.32 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 6.01 करोड़ रुपए की लागत की दो अलग-अलग परियोजना का शिलान्यास करेंगे। सुबह 10.20 बजे जय राम ठाकुर 8.55 करोड़ रुपए की लागत से मैहतपुर में बनने वाले आईटीआई भवन का नींव पत्थर रखेंगे और इसके बाद वह मैहतपुर में 2.45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन तथा 80 लाख रुपए की लागत से बने पार्क को जनता को समर्पित करेंगे।मुख्यमंत्री 11.10 बजे 5.12 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना का सनोली में शिलान्यास करने के उपरांत हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथू-बाथड़ी इंड्रस्ट्रियल कॉरिडोर को सुदृढ़ करने के लिए 2.87 करोड़ रुपए की योजना का नींव पत्थर रखेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम कर्मपुर में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत समग्र बाडबंदी का शुभांरभ करेंगे। इसके बाद सीएम हरोली में 78 लाख रुपए की लागत से निर्मित डीएसपी कार्यालय व आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर एक बजे जय राम ठाकुर 29.70 करोड़ की लागत से हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए बनने वाली बहुग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न सिंचाई ट्यूबवेल के उद्घाटन करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे कांगड़ में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की विशाल जनसभा होगी। जनसभा के बाद सीएम बढ़ेडा में ऑर्गेनिक वैली के अत्याधुनिक दुग्ध संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और शाम 4.30 बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *