February 23, 2025

जेएनवी में दाखिले की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ी

0

ऊना / 6 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में छठी कक्षा की 80 सीटों हेतू परीक्षा 30 अप्रैल, 2022 को जिला के विभिन्न खंडों में आयोजित होगी। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला की प्रधानाचार्य अनुपा ठाकूर ने बताया कि इन सीटों के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन छात्रों की आयु 1 मई, 2009 से 30 अप्रैल, 2013 के बीच में है तथा सत्र 2021-22 में 5वीं कक्षा में जिला ऊना के सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों मे पढ़ रहे हैं, उनको आॅनलाईन पंजीकरण के लिए प्रार्थी एवं माता द्वारा एक प्रमाण पत्र, विद्यार्थी की फोटो, हस्ताक्षर नवोदय विद्याललय समिति की बैवसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 7018135491, 9816096188, 7018239058, 8091184021 व 9816435053 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *