December 23, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया व सांसद सुनीता दुग्गल ने किया 15 श्री कृष्ण प्रणामी गौशालाओं व नंदीशालाओं का लोकार्पण

0

फतेहाबाद / 24 नवंबर / न्यू सुपर भारत

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया, सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व उपस्थित संतों-महात्माओं ने बुधवार को हिसार-सिरसा बाइपास स्थित दौलतपुर-हांसपुर रोड पर स्वामी सदानंद प्रणाली गौ सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नव निर्मित श्री कृष्ण प्रणामी गौवंश अनुसंधान संस्थान, श्री कृष्ण प्रणामी गौ चिकित्सालय, श्री कृष्ण प्रणामी गौ औषधालय सहित जिला फतेहाबाद, सिरसा तथा राजस्थान राज्य के जिला चुरू व हनुमानगढ़ की 15 श्री कृष्ण प्रणामी गौशालाओं व नंदीशालाओं का मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया।

उन्होंने जिला फतेहाबाद के गांव बोदीवाली, सरवरपुर, सुलीखेड़ा, बनमंदोरी, जिला सिरसा के गांव सांवतखेड़ा, जसानिया, कर्मशाना, बेगू, चौर्बुजा, कमाल, खुईंया नेपालपुर, राजस्थान राज्य के जिला चुरू के गांव मीतासर, भीवसर व जिला हनुमानगढ़ के गांव दुर्जाना, जोखासर की गौशालाओं व नंदीशालाओं का लोकार्पण कर नागरिकों को समर्पित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया ने कहा कि कत्र्तव्य से व्यक्तित्व बनता है। व्यक्तित्व से ही समाज व राष्ट्र का नव निर्माण होता है। उन्होंने उपस्थित संतों व महात्माओं को नमन करते हुए कहा कि संत-महात्मा विश्व का कल्याण चाहते हैं।

विश्व का कल्याण होगा तो निश्चित रूप से हम सभी का कल्याण होगा। संत समाज व राष्ट्र को नई दिशा प्रदान करते हैं। हर प्राणी के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। ईश्वर तत्व की ओर मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण भगवान ने भी स्वयं कहा है कि कर्म की प्रधान है। शरीर नश्वर है और आत्मा अमर है। हर व्यक्ति को समाज व देश की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए।


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि यह संस्थान सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस संस्थान को आदर्श एवं भव्य रूप देने के लिए वे अथक प्रयास करेंगी। संस्थान में देसी नस्लों की गायों के ऊपर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पशुपालन मंत्री को आमंत्रित कर आगामी मार्च, 2022 में इस संस्थान का भ्रमण करवाया जाएगा।

सरकार की तरफ से संस्थान के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। सांसद ने संतों-महात्माओं को प्रणाम किया और उनके द्वारा समाज व राष्ट्र की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि यदि कही कोई मंदबुत्रि दीनबंधु असहाय, लावारिस, बीमार स्थिति में सडक़ों पर घूम रहे हैं, जिनका कोई भी अपना नहीं है, उन मंदबुत्रि दीनबंधुओं को सद्गुरू कृपा अपना घर में भेजकर पुण्य के भागी बनें ताकि उस मंदबुत्रि दीनबंधु को रहने, खाने व स्वास्थ्य आदि की सेवा कर गुरू जी की कृपा से घर जैसा मौहाल देने की कोशिश की जा रही है।

इस मौके पर श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदायाचार्य श्री श्री 108 कृष्णमणि जी महाराज, श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदायाचार्य श्री श्री 108 सूर्यनारायण जी महाराज, ब्रज पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, श्री श्री 108 संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज सहित उपस्थित संतों ने प्रवचन किए और संस्थान का भ्रमण किया।

संस्थान में लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने सद्गुरू कृपा अपना घर में रह रहे 42 दीनबंधुओं का परिचय प्राप्त किया तथा आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान संतों ने सांसद डॉ. वल्लभ भाई कथीरिया, सांसद सुनीता दुग्गल, प्रमुख समाजसेवी विनोद तायल, जम्मू कश्मीर के मदन मोहन, दिनेश शास्त्री को मंगल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदायाचार्य श्री श्री 108 कृष्णमणि जी महाराज, श्री कृष्ण प्रणामी सम्प्रदायाचार्य श्री श्री 108 सूर्यनारायण जी महाराज, ब्रज पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, मोहन प्रियाचार्य जी महाराज, जगतराज जी महाराज, टहल किशोर जी महाराज, श्यामनंद जी महाराज,

स्वामी मुकुंद शरण जी महाराज, परीम सखी जी महाराज, स्वामी दिनेशानंद जी महाराज, श्यामदास जी महाराज, स्वामी राज दास जी महाराज, हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री, हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, आयोग के वाइस चेयमैन विद्या सागर बाघला, राघव दिव्य योग अनुसंधान संस्थान यमुनानगर के अध्यक्ष मनोज कुमार, विनोद तायल, अशोक भुक्कर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *