डीएसएसए की जिला कार्यकारिणी का किया गठन
हमीरपुर / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में डीएसएसए हमीरपुर के सौजन्य से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें भोरंज और टौणी देवी ब्लाक के प्रधानाचार्य, मुख्यध्यापक, डीपीई और पीईटी ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र ने की।
उन्होंने सभी प्रधानाचार्य और मुख्यध्यापकों को विभागीय कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और सामान्य निर्देश भी दिए। एडीपीईओ सुनील कपिल ने बैठक में आए सभी लोगों का स्वागत किया और डीएसएसए की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में डीएसएसए की जिला कार्यकारिणी गठित करने के लिए डेलिगेट्स का भी चुनाव किया गया।
स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक, एडीपीईओ और अन्य अतिथियों का और धन्यवाद किया।