November 16, 2024

थाना कलां में एक महीने में शुरू होंगी आपातकालीन सेवाएं- वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 20 नवंबर /न्यू सुपर भारत न्यूज़

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां सीएचसी में एक महीने के भीतर आपातकालीन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। आज कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इलाके के मरीजों को ऊना जाना पड़ता है लेकिन अब इमरजेंसी सेवाएं थाना कलां में एक महीने के भीतर शुरू हो जाएंगी। कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ के विकास के लिए पल-पल समर्पित कर रहे हैं। थाना कलां में अस्पताल के लिए 6 करोड़ रुपए की लागत से बड़ा भवन भी तैयार किया जा रहा है, जिसका टैंडर हो चुका है और नया भवन लगभग दो वर्ष के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। नया भवन बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने बरनोह में बड़ा क्षेत्रीय पशु अस्पताल स्वीकृत किया है, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही बरनोह में ही मुर्राह केंद्र के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में ही 20 करोड़ रुपए की लागत से गोकुल ग्राम बनने जा रहा है, जिससे बेसहारा पशुओं की समस्या पर लगाम लग पाएगी।

 रोजगार आधारित शिक्षा आज की आवश्यकता

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि रोजगार आधारित शिक्षा आज की आवश्यकता है ताकि युवाओं को शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार के लिए न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रही है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गैहरा कोठी में अटल आदर्श विद्यालय बनने जा रहा है, जिसके लिए 100 कनाल भूमि का चयन कर लिया गया है। स्कूल के कार्यक्रम में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बाल्य काल जीवन का स्वर्णिम दौर होता है। जीवन की सीख स्कूल में ही मिलती है। छात्रों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए और सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति समर्पण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रदेश होने के बावजूद हमारे बच्चों में सामर्थ्य है और प्रतिभावान छात्रों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ऊना सुपर-50 इसी दिशा में उठाया गया कदम है और पूरे प्रदेश में इसी तर्ज पर विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा देने की योजना बनाई जा रही है।

 विनायक राणा को 11 हजार देने की घोषणा

इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ग्रामीण विकास मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हज़ार रुपए देने की घोषण की। उन्होंने स्मार्ट डस्टबीन बनाने वाले कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के छात्र विनायक राणा को भी 11 हज़ार रुपए स्वीकृत किए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर कैप्टन प्रीतम डढवाल, टिहरा ग्राम पंचायत प्रधान अजय कुमार शर्मा, बुढवार पंचायत की प्रधान रजनी, छपरोह के उपप्रधान भगंवत, कुटलैहड़ युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र रिंकू, कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विजय भारद्वाज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, डाईट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, बीएमओ डॉ. आंगरा, आईपीएच एसडीओ हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। -00-                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *