डीसी राघव शर्मा ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ
ऊना / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज लघु सचिवालय ऊना मंे डीसी राघव शर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की एकता सर्वाेपरि है और प्रत्येेक नागरिक का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें और ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे एकता व अखंडता को कोई खतरा पैदा हो।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी ऐसी सूचना या जानकारी को सांझा नहीं करना चाहिए जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को कोई नुकसान हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए एक माला के मोती के रुप में इकट्ठा रहेंगे और सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलेंगे।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त चेतना खडवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।