November 16, 2024

सीएम 200 से अधिक के करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास: सत्ती ***कहा,24 व 25 को रहेंगे ऊना व हरोली के प्रवास पर-बस स्टैंड उदघाट्न पर होगी जनसभा

0

ऊना / 18 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 व 25 नवंबर को जिला ऊना के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान ऊना मुख्यालय पर होने वाले बस स्टैंड के उद्घाटन के कार्य का निरीक्षण किया और इस दौरान बस स्टैंड के प्रबंधकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए । बस स्टैंड का उद्घाटन शाम 6 बजे रखा गया है, इसी दौरान उन्हें शहर की एक जनसभा भी उद्घाटन अवसर पर आयोजित की जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे।  भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बस स्टैंड का कार्य बेहतर गुणवत्ता के साथ हुआ है निश्चित रूप और यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा और यात्रियों को इस बस स्टैंड में आरामदायक सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग का क्षेत्र भी बहुत बड़ा है, जिससे शहर की पार्किंग की समस्या को भी समाधान करने में मदद मिलेगी। सतपाल सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिला में करीब 200 करोड से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास के सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 नवंबर को  दोपहर 1 बजे ऊना पहुंचेंगे। इस दौरान  श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव पर उनके वंशज बाबा सर्बजोत सिंह बेदी द्वारा आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय नगर कीर्तन में भाग लेंगे, इसके बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे । 25 नवंबर को मुख्यमंत्री कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की एक योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दो दिवसीय प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं उत्साहित हैं और उनके स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस विकासशील दौरे को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर मेहनत करें और कार्यकर्ताओं को जनसभा में लाए और मुख्यमंत्री के इस दौरे से ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति और आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *