युवा करें टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित
चंबा / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने ज़िला में कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए युवाओं से आह्वान किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लेने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। टीकाकरण की दोनों डोज लगवा कर न केवल कोरोना से संक्रमित होने की संभावना को कम कर सकते हैं बल्कि संभावित प्राणघातक जटिलताओं को भी कम कर सकते हैं।
कोविड टीकाकरण की दोनों डोज कोविड संक्रमण के प्रसार व फैलाव की कड़ी को तोड़ने और भविष्य में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने में सहायक होगी।
उपायुक्त ने कहा कि अगर 84 दिनों के बाद दूसरा टीका नहीं लगवाया जाए तो कोविड टीकाकरण की पहली डोज का असर भी कुछ समय पश्चात् समाप्त हो जाएगा।उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को निर्धारित समय पर दूसरी डोज लगाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।