उप मंडल कक्कड़ में 28 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल कक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप मंडल कक्कड़ के अंतर्गत 33 /11 केवी सबस्टेशन की मरम्मत एवं जरूरी रखरखाव हेतु विद्युत उप मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांव कक्कड़ , बजरोल,गुब्बर, खनौली, पलभू , भेरड़ा, पुरली उटपुर, भटेड़, ननोट, उहल, पोहंज, लगदेवी, सुराह, स्वाना, वनलग, जंदड़ू , ठाना टिक्कर, टेला, चारियां दी धार, सुखानी, कुज्जावल, तथा साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 28 अक्तूबर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी ।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन 29 अक्टूबर को किया जाएगा । अत: सभी उपभोक्ताओं से पूर्ण सहयोग की अपील की है।