February 2, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित

0

फतेहाबाद / 25 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत


जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में हिंदी पखवाड़ा, स्वास्थ्य पखवाडा और विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्यातिथि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ के प्राचार्य हरजिंदर सिंह रहे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्थान के कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष गजेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का आरंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि-अर्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ।

तदुपरांत जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण परिवेश में स्थापित है और जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। यहां से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी एमबीबीएस तथा आईआईटी आदि क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं।  रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा की छात्राओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र की प्रस्तुति से सभी का मन  मोह लिया। इसके बाद मुख्यातिथि प्राचार्य हरजिंदर सिंह ने सभी विजेताओं को अपने कर-कमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

उन्होंने सत्र 2020-21 में कक्षा 10वीं तथा 12वीं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियो को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए लाइब्रेरी प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा बनाए प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उन्हें बधाई। स्कूली बच्चों ने ये प्रोजेक्ट्स पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीष कुमार के निर्देशन में बनाए।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरजिंदर सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य तथा सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने उद्बोधन में मुख्यातिथि प्राचार्य हरजिंदर सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंच संचालन पीजीटी अंग्रेजी अध्यापक सुंदर प्रकाश तथा टीजीटी हिंदी अध्यापक देवेश कुमार वशिष्ट ने किया। वरिष्ठ शिक्षक कैलाश कुमार लांबा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *