November 16, 2024

विकासात्मक कार्यों की समीक्षा को लेकर हमीर भवन में मंडे मीटिंग आयोजित ***ब्यास नदी में हो रहे खनन को रोके खनन अधिकारी :-डीसी

0


हमीरपुर / 18 नवम्बर / रजनीश शर्मा

विभागों द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम, एसडीएम डा0 चिरंजी लाल, सहायक आयुक्त उपायुक्त राज किशन  के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


उपायुक्त ने कहा कि खनन विभाग के अधिकारी समन्वित प्रयासों से ब्यास नदी में हो रहे गैर कानूनी खनन को को रोकने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लीस पर दी गई खानों की पहचान के  लिए उचित पिल्लर व साईनेज का प्रयोग सुनिश्चित करवाएं ताकि इनकी पहचान को सुनिश्चित किया जा सके।


     उन्होंने आईपीएच विभाग को जिला में सभी पेयजल योजनाओं के भण्डारण टैंक आदि स्थानों पर योजना की विस्तृत जानकारी सहित साईनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करवाने को कहा।
       बैठक में बस स्टैण्ड के समीप झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले श्रमिकों के बच्चों द्वारा भीख मांगने के बारे में भी चर्चा की गई तथा ऐसे बच्चों के माता पिता को काउंसलिंग करवाकर स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करवाएं।


       उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर  जिला राजस्व अधिकारी, एसडीएम के साथ मिलकर आधार कार्ड में अन्तिम तिथि 30 नवम्बर से पहले करैक्शन पूरी करवाने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि शहर के नजदीक की पंचायतों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। उ्रन्होंने  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हमीरपुर को कूड़ा संग्रह केन्द्र बनने तक हमीरपुर शहर के समीप की पंचायतों से भी कूड़ा एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रही अवारा कुत्तों की तादात को नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद तथा पशु पालन विभाग आवश्यक कदम उठाएं।  


         उपायुक्त ने नगर परिषद हमीरपुर को निर्देश दिए कि वे हमीरपुर शहर के लिए अलग से एक स्लोटर हाउस तथा मीट मार्किट के लिए भूमि का चयन करंे तथा स्लोटर हाउस के निर्माण के लिए शीघ्र प्रयास करें ताकि मीट व्यापारी अनाधिकृत रूप से खुले में मीट का बिक्री न करें।  हमीरपुर के किसानों के कृषि उत्पाद/प्राकृतिक खेती के उत्पाद व स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को स्थानीय सब्जी मण्डी में बेचने के लिए जायका द्वारा आरम्भ की गई मण्डी सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को लगाई जाएगी।
उन्होंने वन अधिकारी हमीरपुर को चिल्ड्रन पार्क व्यवस्था को सुधारने के लिए हाई मास्क लाईटस को शीघ्र लगवाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *