February 2, 2025

सरकार के निर्देशानुसार एवं एसडीएम नीरज के मार्गदर्शन में उपमण्ड़ल नारायणगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयोंं में नशा मुक्ति अभियान को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 

0

शहजादपुर / 22 अक्तूबर /  न्यू सुपर भारत    

सरकार के निर्देशानुसार एवं एसडीएम नीरज के मार्गदर्शन आज उपमण्ड़ल नारायणगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयोंं में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीयों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।

उपमण्डल के 24 राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूलों में बाकायदा एक-एक अधिकारी की डयूटी लगाई गई थी। जिन्होंने स्कूलों में जाकर विद्यार्थीयों को नशे की रोकथाम एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।

एसडीएम नीरज ने स्वयं शहजादपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना।

उन्होंने कहा कि नशाखोरी के कारण समाज में गरीबी तो आती ही है, साथ-साथ महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती है। उन्होंने कहा कि समाज की पूर्व मान्यताओं को बदलने की आवश्यकता है जैसे कि अत्याचार को सहन मत करो, दु:ख सहन करने की शक्ति बढाने की बजाए जीवन में आत्मविश्वास को कम न होने दें और समस्याओं का डट कर सामना करें। आज के समय में महिलाएं अपनी काबलियत के दम पर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है।

उन्होंने कहा कि घर में भाई-बहन आपसी तालमेल के साथ रहे और किसी प्रकार का तनाव  न ले। अगर कोई पेरशानी हो तो आपस में उसे सांझा करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर बच्चे शिक्षा प्राप्त करें।

इस अवसर पर बीईओं ज्योति रानी ने भी बच्चों को सम्बोंधित करते हुए नारी शक्ति के विषय में बताया कि किस प्रकार से नश मुक्ति में अपना योगदान दे सकती है। नशाखोरी जागरूकता सम्बंधित इंचार्ज प्रहलाद सिंह ने भी बच्चों को सम्बोंधित किया। उन्होंने कहा कि खण्ड़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इस अवसर पर मिडल हैड रविन्द्र, राजेन्द्र, श्याम लाल, जितेन्द्र, विजय भूषण, रेनू, मोनिका धीमान तथा मीनाक्षी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *