भरमौर नहीं हुआ कूडा डंपिंग समस्या का हल, सुलगी आग पर और गिराया जा रहा है कूडा
भरमौर / 22 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
जन- जातीय क्षेत्र भरमौर के एकमात्र कूडा डंपिंग केन्द्र पटी में बुधवार को लगी आग शुकवार तक सुलग रही है, जिससे विषैला धुंआ क्षेत्र में चारों और फैल रहा है, हैरत की बात है की अभी भी सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन भरमौर बाजार से दो गाडियां कूडा इसी सुलगी आग पर गिराई जा रही है, इनके इंचार्ज अजय से बात करने उन्होंने वताया की हमें कोई भी आदेश यहां कूडा न गिराने के लिए नहीं मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है, की इस विषैले धुंए से स्थानीय लोगों को अभी निजात नहीं मिलने वाली है, व सरेआम नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है,