जिला एनएसएस शिविर: छात्राओं ने किया गोरखपुर परमाणु संयंत्र का भ्रमण
फतेहाबाद / 22 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
शिक्षा विभाग द्वारा गांव जांडली कलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय जिला एनएसएस शिविर के छठे दिन गल्र्स कैडेट्स ने गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना का भ्रमण किया और परमाणु संयंत्र के बारे में जानकारी ली। सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर हरमिन्द्र सिंह व बबीता के नेतृत्व में गोरखपुर परमाणु संयंत्र पहुंची छात्राओं का परमाणु संयंत्र अधिकारियों ने स्वागत किया और संयंत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों बारे जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि इस परमाणु संयंत्र के पहले चरण का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 13 जनवरी 2014 को किया गया था। इस संयंत्र में 700-700 यूनिट की चार इकाईयां बनाई जाएंगी। परमाणु संयंत्र के भ्रमण को लेकर छात्राओं में भी काफी उत्साह नजर आया।
एनएसएस इंचार्ज रोहताश कड़वासरा के नेतृत्व में चल रहे इस आवासीय कैम्प में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने विद्यार्थियों को एनएसएस के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से विद्यार्थियों में मिलजुल कर काम करने की भावना बढ़ती है। समाज और देश के प्रति अपने दायित्वों को जानने का अवसर मिलता है।
जिस समुदाय में हम काम कर रहे हैं, उसे समझने का मौका मिलता है। दयानंद सिहाग ने कहा कि एनएसएस शिविरों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक और नागरिक जिम्मेवारी की भावना का विकास करना है। उन्होंने स्वयंसेवकों से समुदाय की समस्याओं को जानने और उन्हें हल करने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से समाजसेवा कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने, लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण के लिए जागरूक करने की भी अपील की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश सेवदा ने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों को भी जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा विद्यार्थी खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर न केवल क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं बल्कि खेलों में कैरियर की भी अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर होशियार सिंह सोनी, एसएमसी प्रधान सुरेश कुमार, विजय कमांडो, प्राचार्य भगवान दास, जयसिंह पानू, बीरबल सिंह, विजय कुमार भुना, वीरेन्द्र, बलविंदर सिंह, विरेन्द्र ढाका, अनिल गौतम, बंसीलाल, मंजीत सिंह, राजकुमार, अनिल कुमार, बबिता, रीतू, सोहन सिंह, कुलदीप, रामेश्वर, मनोज, सत्यनारायण, विनय कुमार, जंगीरा राम, देवेंद्र एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।