February 2, 2025

गोविंद सागर झील में 24 से 27 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय वाॅटर काइकिंग एण्ड कनोइंग चैपियनशिप होगी आयोजित – पंकज राय

0

बिलासपुर / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राज्य स्तरीय वाॅटर स्पोट्स ( काइकिंग एण्ड कनोइंग ) चैपियनशिप की तैयारियों को लेकर गठित कमेटियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि गोविंद सागर झील में 24 से 27 अक्तूबर तक 31वीं राष्ट्र स्तरीय वाॅटर स्पोट्स चैपियनशिप आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में  देश भर केे लगभग 550 महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कोई भी खिलाड़ी आरटीपीसीआर की 72 घण्टे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट या रैट के बिना भाग नहीं ले पाएगा। सभी को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने बताया कि जल क्रीडा चैपियनशिप के दौरान कबडडी तथा पैरागलाइडिंग का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न कमेटियों को चैपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए खाने-पीने, ठहराव, साफ-सफाई, पानी, बिजली, परिवहन, कानून व्यवस्था, फस्ट ऐड टीमें और रेस्क्यू टीमों के साथ डाईवर आदि की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। आयोजन के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन की टीम भी मौजूद रहेगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, काइकिंग एण्ड कनोइंग एसोशिएशन के महा सचिव डाॅ. पदम गुलेरिया, जिला प्रबन्धक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व्रिजेन्द्र कुमार, जिला खेल अधिकारी रवी शंकर और जिला भाषा अधिकारी रेवती सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *