31 अक्तूबर तक दूसरी डोज लगवाने का 80 प्रतिशत लक्ष्य करे हासिल

बिलासपुर / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त पंकज राय ने कोविड वैक्सीन की सप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षो को निर्देश दिये कि 31 अक्तूबर तक दूसरी डोज लगवाने का 80 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। इसके अतिरिक्त उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालय में सभी अधिकरियों तथा कर्मचारियो के 84 दिन पुरे होने पर कोविड की दूसरी वैक्सिन लगवाने सम्बधिंत व उनके परिवारजनों की जानकारी प्राथमिकता के साथ उपलब्ध करवाए।
उन्होने कहा कि सभी विभाग कार्यालयों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है और वह कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की कोविड वैक्सिनेशन की जानकारी लें अगर इन में से किसी ने वैक्सिन की दूसरी डोज नहीं लगाई है तो उसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के साथ उसे वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित करें। इस सम्बन्ध में प्रतिदिन पूर्ण जानकारी आपदा प्रबन्धन व स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में देना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिला में शतप्रतिशत कोविड वैक्सिन लगाने का लक्ष्य 20 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग हर उस व्यक्ति से सम्पर्क करेगा जिसने कोविड रोधी दूसरी वैक्सिन नहीं लगाई है और उन्हें वैक्सिन लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए बताया कि जिला में 34 हजार ऐसे लोग है जिनकी टीकाकरण की दुसरी डोज लगवाने की अवधि पूर्ण हो चुकी है उन्हे टीकाकरण केन्द्र में लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जबकि लगभग 1 लाख लोगांे को कोविड की दूसरी डोज लगनी बाकी है। उन्होने कहा कि अक्सर यह देखने में आ रहा है कि जो लोग गम्भीर या अन्य बिमारियों से ग्रस्त है वह कोविड रोधी टीकाकरण करवाने के इच्छुक नही है जबकि उनके लिए कोविड रोधी टीकाकरण अति आवश्यक है क्योकि कोरोना संक्रमण का खतरा उन्हे अधिक है। उन्होने सभी से दुसरी डोज लगाने की अपील की ताकि जिला को कोरोना मुक्त किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम सदर सुभाष गौतम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसडीएम घुमारवीं, झण्डुता, सीएमओ, समस्त खण्ड विकास अधिकरी, राजस्व अधिकारी वर्चुअल रूप से मौजूद रहे।