February 2, 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0

फतेहाबाद / 20 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतू चयन परीक्षा-2022 आगामी 30 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 निर्धारित की गई है।

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चेयरमैन महावीर कौशिक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन बिना फीस के नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर भर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है। उपायुक्त ने बताया कि जेएनवी खारा खेड़ी में कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए पात्रता शर्तो एवं आवेदन भरे जाने से संबंधित अधिक  जानकारी हेतू विद्यार्थी व अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आइएन पर विवरणिका देख सकते हैं।


पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में उसी जिले में पढ़ रहे हों, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और वे वहां प्रवेश पाने के इच्छुक है। अभ्यर्थी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 3 व 4 पूर्ण शैक्षणिक सत्र अध्ययन किया हो एवं उत्तीर्ण किया है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। यह शर्त अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर समान रूप से लागू रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *