स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान थीम पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का हुआ समापन
झज्जर / 19 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर झज्जर जिला मुख्यालय पर चल रही स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा की भूमिका थीम आधारित डिजिटल प्रदर्शनी मंगलवार को संपन्न हो गई। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सभागार में तीन दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, बहादुरगढ से पूर्व विधायक नरेश कौशिक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य धनखड़ व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राकेश ने अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी को युवा पीढ़ी के लिए संदेशात्मक कदम बताया।
डीआईपीआरओ राजन शर्मा व आईपीआरओ दिनेश कुमार ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए विभागीय स्तर पर लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी। तीन दिन तक डिजिटल प्रदर्शनी में जिला भर के विद्यार्थियों ने अवलोकन किया और हरियाणा प्रदेश का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान की जानकारी हसिल करने के साथ ही विकासात्मक पहलुओं की जानकारी प्रदर्शनी में ली। गौरतलब है कि रविवार को डीसी श्याम लाल पूनिया ने तीन दिवसीय डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया था।
ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी का मंच है प्रदर्शनी : विक्रम
मंगलवार दोपहर बाद प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवमय इतिहास का ज्ञान कराने के उद्देश्य से सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। हरियाणा प्रदेश के लोगों को इन ऐतिहासिक पहलुओं से अवगत कराने में डिजिटल प्रदर्शनी सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी की सराहना की।
डिजिटल प्रदर्शनी हर वर्ग के लिए ज्ञानवर्धक : कौशिक
डिजिटल प्रदर्शनी में पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अवलोकन करने उपरांत कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के जनमानस को हरियाणा का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर फोकस करते हुए चलाई गई प्रदर्शनी को हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में जिला के लोगों ने अपने गौरवशाली इतिहास का ज्ञान डिजिटल स्वरूप से लिया है। सरकार की ओर से युवा शक्ति को इस प्रकार का सकारात्मक आयोजन देशभक्ति से सराबोर करते हुए नई दिशा देने में सहायक है।
झज्जर जिला का भी है अतुलनीय योगदान : आदित्य
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य धनखड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार वीर योद्धाओं की शहादत व उनके त्याग के समर्पण भाव का सम्मान करती है। ऐसे में भावी पीढ़ी को प्रदेश की अतुलनीय सभ्यता के साथ ही ऐतिहासिक पहलुओं से अवगत कराने के लिए विशेष मुहिम के तहत कार्य किए जा रहे हैं। झज्जर में आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी इसी मुहिम का एक प्रारूप है।
उन्होंने कहा की आजादी की हम 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं जिसमें विभिन्न पहलुओं के तहत आमजन को प्रदेश के गौरवमयी क्षणों का उल्लेख डिजिटल माध्यम से करते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला के अंतिम नवाब अब्दुर्रहमान खां का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देते हुए आजादी की अलख जगाई थी। ऐसे वीर सेनानी सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
वीरों की भूमि है झज्जर : डॉ. राकेश
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ.राकेश ने कहा कि झज्जर जिला वीरों की भूमि है और यहां के रणबांकुरों ने सदैव राष्ट्रहित में अपना योगदान दिया है। हरियाणा सरकार की ओर से डिजिटल प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए गए हैं।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर राकवमावि के प्राचार्य जोगेंद्र धनखड़, अनिल शर्मा मातनहेल, कप्तान बिरधाना, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र, नरेश गौड़, विनोद शर्मा, नरेंद्र जाखड़, गोपाल गोयल, हरिप्रकाश यादव सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए हरियाणा के इतिहास की जानकारी डिजिटल रूप से ली।