19 और 20 अक्तूबर को आयोजित होंगे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम -सहायक निर्वाचन अधिकारी
भरमौर / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय धीमान ने बताया कि भरमौर खंड के तहत सभी पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए दितीय पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 19 और 20 अक्तूबर को रखा गया है ।
प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट ,मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत व व्यवहारिक जानकारी विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी । कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन उन्होंने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी अधिकारियों से कोरोना एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा है ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी अधिकारियों को निर्धारित किए गए शेड्यूल के अनुसार पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वाभ्यास के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य भरमौर से पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मतदान अधिकारियों की सुविधा के लिए कोरोना वैक्सीन केंद्र स्थापित करने को भी कहा है।उन्होंने निर्वाचन कानूनगो से इस दौरान पूर्वाभ्यास प्रक्रिया का सुचारू संचालन और इलेक्ट्रोल रोल, अटेंडेंस, पोस्टल बैलट सुविधा केंद्र स्थापित करने के निर्देश भी दिए हैं ।