रविवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर धरवाला में हुई भरमौर युवा कांग्रेस प्रचार कमेटी की बैठक
भरमौर / 18 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
भरमौर मंडी संसदीय क्षेत्र उप चुनाव को लेकर भरमौर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस प्रचार कमेटी की वैठक रविवार को त्रिलोचन महादेव मंदिर धरवाला में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुरजीत भरमौरी ने की व मंडी संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रानी प्रतिभा सिंह के चुनाव प्रचार की रणनीति बनाई|
जिसमें यह निर्णय लिया गया की हर दो पंचायतों पर दस लोगों की टीम हर घर द्वार में दस्तक देगी, व भरमौर, होली, गरोला, धरवाला, मैहला, किलाड, साच, जोन, गठित किए, व जोन टीमें प्रचार करेगी, इस मौके पर हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव सुरजीत भरमौरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर, ( भरमौर पांगी) उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर लमैल, सचिन ठाकुर सहित समिति सदस्यों ने भाग लिया,