स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित जिला में 17 से 21 दिसंबर तक लगाई जाएगी प्रदर्शनी
फतेहाबाद / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
देशभर में मनाए जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को हरियाणा में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप अनूठे ढंग से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के सभी राज्यों व प्रदेश के सभी जिला में अमृत महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।
जिला फतेहाबाद में आगामी 17 से 21 दिसंबर तक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की प्रदर्शनी शाखा द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडलाधीश व डीआईपीआरओ को जिला में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाने के लिए जगह चिन्ह्ति करने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव बारे ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी 17 से 21 दिसंबर तक जिला स्तर पर लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय व गुमनाम नायकों से संबंधित लेखों एवं चित्रों के साथ-साथ वर्ष 1966 में हरियाणा के गठन के बाद से अब तक हरियाणा में हुए विकास की तुलनात्मक जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है। यह प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला में स्थित स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में लगाई जाएगी।
प्रदर्शनी में 6&4 आकार के 20 डिजीटल क्लिप ऑन बोर्ड शामिल है। यह प्रदर्शनी 1000-1500 वर्ग मीटर स्थान पर लगाई जाएगी। प्रदर्शनी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जनता द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा सके।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम कसाना ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को बेहतर एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है।
जिला स्तर पर बनाई गई कमेटी के चेयरमैन उपायुक्त महावीर कौशिक होंगे जबकि सदस्य सचिव जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को लगाया गया है। इसके अलावा इस कमेटी में नगराधीश, डीईओ, डीएसओ, डीडीपीओ, पीओ आईसीडीएस तथा डीटीपी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आगामी 17 दिसंबर को लगाने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन मंडलायुक्त व उपायुक्त करेंगे। इसके अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अन्य उच्चाधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जाएगा। प्रदर्शनी में आमजन के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में एसडीओ आरके मेहता, पीएफए जोतराम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।