युवाओं के प्रयास से ही होगा स्वच्छ भारत का निर्माण – शतरूद्र प्रताप सिंह
ऊना / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
युवा सेवाएं व खेल विभाग मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय अधिकारी बोर्ड ऑफ गवर्नर सदस्य शतरुद्र प्रताप सिंह जी ने चिन्तपूर्णी सदन से क्लीन इंडिया ड्राइव को हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवियों को रवाना किया। शतरूद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवाओं के प्रयास से ही स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति प्रत्येक नागरिक को सजग होना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास स्वच्छ व साफ वातावरण बनाए रखना प्रत्येक इंसान का कर्तव्य है और सभी की शत-प्रतिशत भागीदारी से ही स्वच्छ भारत का निर्माण होगा।समारोह के आयोजक नेहरु युवा केंद्र के राज्य निदेशक सैमसन मसीह ने क्लीन इंडिया ड्राइव कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1 अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत क्लीन इंडिया ड्राइव का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया था जिसे पूरी तरह से धरातल पर उतारने के लिए नेहरु युवा केंद्र संगठन प्रयासरत है। नेहरु युवा केंद्र संगठन ऊना के उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने बताया कि जिला ऊना की 253 पंचायतों से 3000 किलो प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया जा चुका है और इसे 11 हजार किलो करने का लक्ष्य है।
इस मौके पर एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, नेहरु युवा केंद्र संगठन, युवक मंडलों के स्वयंसेवी तथा चिंतपूर्णी विकास समिति के पदाधिकारियों, परियोजना अधिकारी जसवंत सिंह, शशि कुमारी व सुमित भारद्वाज सहित अन्य 225 स्वयंसेवियों ने भाग लेकर बस अड्डा चिन्तपूर्णी से तीन बोरे प्लास्टिक के एकत्र कर नेहरु युवा केंद्र ऊना के स्वयंसेवियों के पास जमा करवाये।
इनके साथ रावमापा भरवाईं, राजकीय महाविद्यालय ढलियारा व चिन्तपुर्णी के एनसीसी स्वयंसेवी व स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने मंदिर का रास्ता व परिसर भी साफ किया। इस अवसर पर बीडीओ अम्ब सुदर्शन ठाकुर, आपदा प्रबन्धन टीम भरवाईं के अध्यक्ष संदीप शर्मा, चिन्तपूर्णी विकास समिति के संयोजक अश्वनी कुमार धीमान, ललित मोहन, विनोद कुमार, ज्योति शर्मा सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।