November 16, 2024

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस संगोष्ठी का आयोजन

0

टाहलीवाल / 16 नवम्बर / पंकज 

नगर पंचायत टाहलीवाल कार्यलय के पास प्रेस भवन हरोली मे राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रेस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विनोद धीमान, हरोली ब्लॉक औधोगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, नगरपंचायत टाहलीवाल की अध्यक्षा सुनीता देवी विशेष रूप से उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम ने की । उन्होंने बताया कि विश्व के प्रथम पत्रकार नारद मुनि थे। जो देवताओं व ऋषि मुनियों के विचारों को एक दूसरे तक पहुंचाकर समाधान करवाते थे।पहला अखबार 29 जनवरी सन 1780 को छपा। यह भारत का पहला  स्वतंत्र विचारों से पूर्ण अखबार था जो अंग्रेजी भाषा में था। इस अखबार का संपादन ईस्ट इन्डिया कंपनी के भूतपूर्व अधिकारी ” जेम्स ऑगस्टस हिकी” ने कलकत्ता से किया, जो हिकी बंगाल गजट के नाम से था।चार पृष्ठों का यह अखबार  सप्ताह में एक बार प्रकाशित हुआ करता था। जेम्स ऑगस्टस हिकी भारत के पहले पत्रकार थे, जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया और बिना डरे भ्रष्टाचार व ब्रिटिश शासन की आलोचना की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे इलैक्ट्रिक मीडिया के पत्रकार संदीप खडवाल ने “छोटा पत्रकार”विषय पर शायराना अंदाज में छोटे शहर का पत्रकार भी, क्या पत्रकार कहलाता है पर अपने विचार रखे।
इसके उपरांत गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित 20 स्कूली बच्चों को गर्म सवैटर व बूट और जुराबें भी वितरित की गई। इस नेक काम के हरोली ब्लॉक औधोगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा,एसोसिएशन के महासचिव हिंपा उधोग के एम डी रोहित वर्मा व भाजयुमो अध्यक्ष हरोली कमल सैणी, एसडीओ विनोद धीमान, एम के धीमान व प्रैस क्लब के प्रधान राजीव पाठक द्बारा सहयोग किया गया। प्रैस क्लब हरोली के संरक्षक नारायण प्रभाकर द्बारा प्रेस दिवस पर उपस्थित हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर प्रेस क्लब हरोली के वाईस चेयरमैन गणपति गौतम, महासचिव नवीन महेश,संरक्षक नारायण प्रभाकर, सदस्य एसके शर्मा, अनुज कुमार,पंचायत उपप्रधान नंगलखुर्द सुमित शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष हरोली कमल सैणी, नगरपंचायत टाहलीवाल  सचिव एम के शर्मा, मोहन शर्मा, प्रदीप कुमार, नीतिश कुमार रघुवीर राणा व राजकीय प्राथमिक स्कूल की अध्यापिका आयशा कुमारी, प्रवीन कुमारी व सुमन ठाकुर मौजूद रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *