बच्चों की शिक्षा का स्तर बढे और लर्निंग लेवल इम्प्रूव हो इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए-इस कार्य में बीआरपी, एबीआरसी तथा अध्यापक आपसी तालमेल के साथ करें काम-एसडीएम नीरज
नारायणगढ़ / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम नीरज ने कहा कि बच्चों की शिक्षा का स्तर बढे और लर्निंग लेवल इम्प्रूव हो इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए तथा इस कार्य में बीआरपी, एबीआरसी तथा अध्यापक आपसी तालमेल के साथ काम करें। एसडीएम आज सक्षम की समीक्षा बैठक के एजैंडे में रखे गये विभिन्न विषयों का रिव्यू करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सक्षम के अन्तर्गत जो भी कार्यक्रम चल रहे है उनमें ब्लॉक का स्तर बेहतर होना चाहिए।
स्टूडैंड एसैस्मैंट टैस्ट/सैट (छात्र मूल्यांकन परीक्षण) में सभी बच्चें भाग लें यह भी सुनिश्चित किया जाए और यह भी देखा जाए कि सैट जिन बच्चों ने नहीं दिया है उसके क्या कारण रहे अगर कहीं कोई तकनीकी दिक्कत रही है तो उसे दूर करवाने के प्रयास हो।
एटेंडेंस उपस्थिति अनुपालन – अवसर ऐप पर छात्रों और स्वयं की उपस्थिति को चिह्नित करने वाले शिक्षक स्कोर कार्ड में एक महत्वपूर्ण घटक हैं। इसलिए स्कूल एवं कक्षा अनुसार रिर्पोट तैयार करके स्कूल हैड बीईओं को दें और बीईओं पूरे ब्लॉक की रिर्पोट तैयार कर उन्हें दें। अवसर ऐप पर हर अध्यापक और प्रत्येक बच्चे की हाजरी सुनिश्चित होनी चाहिए।
अगर इसमें किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कत है तो उसे दूर करवाया जाएगा। इसके अलावा बीआरपी और एबीआरसी स्कूलों में जाकर मैंटरिंग करें और यह देखें कि बच्चों के शिक्षा के स्तर में कैसे ओर अधिक सुधार किया जा सकता है। मेगा सर्वे के बारे में समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सैट के बाद मेगा सर्वे होता है जिसमें यह देखा जाता है कि बच्चे ने क्या योग्यता प्राप्त की है। इसे भी सही प्रकार से करना सुनिश्चित किया जाए। जिससे स्कोर कार्ड के आंकड़ों में भी वृद्धि होती है।