सीआरएम स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के कृषि यंत्रों का किया डीसी श्याम लाल पूनिया ने स्वयं सत्यापन
झज्जर / 12 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को रासलवाला चौक पर सीआरएम स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के कृषि यंत्रों सुपर सीडर, स्ट्रॉ चोपर, स्ट्रॉ बेलर व जीरो ड्रिल जैसे पराली प्रबंधन कृषि यंत्रो का भौतिक सत्यापन किया। डीसी श्याम लाल पूनिया ने स्वयं व कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. इंद्र सिंह सहित अन्य कमेटी के सदस्यों ने व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।
गौरतलब है कि सीआरएम स्कीम के तहत जिन किसानोंं ने कृषि यंत्रों अनुदान पर लेने के लिए आवेदन किया था और जिन किसानोंं ने अपने दस्तावेज अपलोड किए थे उनका आज सत्यापन किया गया है।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन करवाने किसानों के दस्तावेज बिल व इ-वे बिल की दोहरी प्रति, मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण प्रमाण पत्र, राज्य में रजिस्टर्ड ट्रेक्टर की वैध आरसी, जमीन की पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड, सहित सभी दस्तावेजोंं की जांच की। वहीं उन्होंने मौजूद किसानोंं से बातचीत भी की। विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों के बाद भौतिक सत्यापन करवाने का कोई समय नहीं दिया जाएगा।