February 23, 2025

पर्यवेक्षकों से करें चुनाव संबंधी शिकायत

0

मंडी / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मंडी संसदीय क्षेत्र की चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत सीधे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों से की जा सकती है। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव के लिए 3 आईएएस/आईआरएस/आईपीएस अधिकारी दिल राज सिंह, सामान्य पर्यवेक्षक, विमल कुमार मीणा, व्यय पर्यवेक्षक और सिबाश कबिराज को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो मंडी पहुंच गए हैं ।

निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने कहा कि लोग चुनाव
प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे संबंधित क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक और चुनाव व्यय से जुड़ी शिकायत व्यय पर्यवेक्षक से कर सकते हैं।
इन नंबरों पर करें फोन
सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी दिल राज सिंह का मोबाइल नंबर 09015436400 तथा लैंडलाईन नम्बर 01905-235701 है ।

व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी विमल कुमार मीणा का मोबाईल नम्बर 090154-27002 व लैंड लाईन नम्बर 01905-227806 जबकि पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस अधिकारी सिबाश कबिराज का मोबाईल नम्बर 09015449759 है । किसी भी व्यक्ति को चुनाव संबंधी कोई शिकायत हो तो वे इन नम्बरों पर पर्यवेक्षकों से बात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *