January 12, 2025

हमीरपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे अनुराग सिंह ठाकुर

0

हमीरपुर / 01 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार और रविवार को हमीरपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे तथा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर शनिवार सुबह गगल हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद सुजानपुर के लिए रवाना होंगे। वह सुबह 11 बजे सुजानपुर में मेडिकल जांच एवं रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर बाद 2 बजे वह सुजानपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दाड़ला में नंदघर के रूप में विकसित किए गए आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन करेंगे। इसके पश्चात वह लगभग साढे तीन बजे मझोग खास में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बनी सडक़ का लोकार्पण करेंगे। इस उदघाटन कार्यक्रम के बाद अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर पहुंचेंगे तथा सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनेंगे।

रविवार सुबह करीब साढे नौ बजे केंद्रीय मंत्री गांव पंजोत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से निर्मित सडक़ का उदघाटन करेंगे तथा उसके बाद 11 बजे टौणी देवी में युवा सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर साढे बारह बजे अनुराग सिंह ठाकुर गांव जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज के नए परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे और उसके पश्चात नादौन के गांव भरमोटी में सडक़ का लोकार्पण करने के उपरांत धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *