November 16, 2024

उपायुक्त की पहल पर सज़ा साप्ताहिक बाजार*** हाथों हाथ बिकी 5 क्विंटल हरी सब्जियां

0


हमीरपुर/ रजनीश शर्मा 

जिला प्रशासन की पहल पर हमीरपुर में लोकल उत्पादन का पहला साप्ताहिक बाज़ार सज़ा और देखते ही देखते 5 क्विंटल ताज़ी सब्ज़ियाँ बिक गयी। यह साप्ताहिक बाज़ार हथली खड्ड पुल के पास हर शुक्रवार को सजेगा । छोटे कृषकों  को प्रोत्साहन  देने एवं  स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना (जायका) द्वारा लगाया गया। उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा की के सुझाव के बाद यह पहल की गयी है। 


  इस बारे में   हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण परियोजना हमीरपुर के खण्ड परियेाजना प्रबंधक डा.  प्रेम चन्द शर्मा ने बताया कि इस बाजार के माध्यम से लगभग 5 क्विंटल हरी सब्जियां बेची गई। किसानों द्वारा पालक, सरसों, मूली, गोभी, प्याज, हल्दी, हरा धनिया, अदरक, करेला, मेथी पालक, मशरूम, आदि सब्जियां विक्रय के लिए रखी गई थी। साप्ताहिक मण्डी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सीरा, सेवियां, बडिय़ां, मक्की का आटा तथा स्थानीय हल्दी आदि विभिन्न उत्पादों कीे भी बिक्री की गई।  उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि इस बाजार में खरीददारी कर अवश्य लाभ उठाएं। उन्होंने इस पहल के लिए उपायुक्त  हरिकेश मीणा व जिला प्रशासन का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है। 


जिला परियोजना प्रबंधक विनोद शर्मा ने कहा कि हर शुक्रवार लगाई जाने वाली इस साप्ताहिक मण्डी से छोटे किसानों को अपनी कम उपज को बेचने की सुविधा मिलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *