November 16, 2024

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने नशा हटाओ, जीवन वचाओ विशेष अभियान चलाया

0

नंगलभुर 15 नम्बर (विकास)

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सोजन्य से नशा रोधी राज्य स्तरीय विशेष अभियान नशा हटाओ, जीवन वचाओ चलाया जा रहा है जिसके तहत आज सिनियर सैकण्डरी स्कूल इन्दौरा में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका रीता धीमान मुख्यतिथी के रूप में शिरकत की

इस मौका पर स्थानीय स्कूल के बच्चों ने नशे के ऊपर विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किए इस मौका पर स्थानीय क्षेत्र की विधायिका रीता धीमान ने बच्चों को नशे से दूर रहने की वात कहीं उन्होंने कहा कि इलाका में नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इससे वच कर रहना चाहिए और जो नशा वेचता है उसकी सूचना आपको पुलिस को दे उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए सरकार ने अलग-अलग सैल वनाए है जो सरकार की निगरानी में काम कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि इलाका में नशे की ओवर डोज से रोजाना मौतें हो रही है और इस नशे में युवा पीढ़ी वरवाद हो रही है इस नशे की गिरफ्त से छुटकारा पाने के लिए हम सव को एकजुट हो कर नशा वेचने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए ,इस मौका पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रोशन लाल , युवा मोर्चा के अध्यक्ष , विनोद कुमार शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,स्कूल स्टाफ , पुलिस प्रशासन आदि। मौजूद रहे

फोटो 1नशे के खिलाफ स्कूली छात्रों के द्वारा रैली निकलते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *