January 12, 2025

जो मैदान में नहीं उतरा ,वह जीत भी नहीं सकता : धूमलपूर्व मुख्यमंत्री ने सराहकड में खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

0

हमीरपुर / रजनीश शर्मा / न्यू सुपर भारत

जब कोई खिलाड़ी खेल मैदान में उतरता है उसकी जीत उसी समय सुनिश्चित हो जाती है  हार केवल उसकी होती है  जो खेल खेलता ही नहीं है  यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत के सराहकड़  में आयोजित दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन पर कहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मैच में विजेता और उप विजेता रही टीमों को स्मृति चिन्हों के साथ-साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया  दीन हित मंडल द्वारा आयोजित इस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया फाइनल प्रतियोगिता का मैच रविवार को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री के सामने हुआ जिसमें  चंबोह टीम विजेता रही मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 11000 उपविजेता को 7000 एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दीन हित मंडल द्वारा आयोजित यह बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2 दिन तक आयोजित हुई मुख्य अतिथि ने विजेता उपविजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो जीता है वह खुशी मनाएं लेकिन जो हारा है वह इस बात पर ध्यान दें कि उसकी हार जीत में क्यों नहीं बदल सकी उसमें क्या कमी रही और उस कमी को किस तरह सुधारा जा सकता है मेरा विश्वास है कि जब भी वह टीम अपना अगला मैच खेलेगी वह विजेता बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *