November 16, 2024

एस डी पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल संतोषगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0

संतोषगढ़ / पंकज

नगर परिषद संतोखगढ़ के एस डी पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल  में नर्सरी कक्षा से लेकर पांच  वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर पी शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की ओर इस अबसर पर मंच का संचालन शायराना अंदाज मैं शालिनी कपिला ओर राजीव भारद्वाज  नें किया

 इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अबसर पर बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक  प्रस्तुतियां  देखकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह गया जिसमें मुख्य आकर्षण नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन रहा इसके अलावा निधि, राधिका, सुन्दरम,निखिला, बंशिका ब उनके साथियों द्वारा (मैया यशोदा, संदेशे आते हैं,साजन रेडियो) आदि पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को नाचने  पर मजबूर कर दिया इसके अलावा तनिष ब साथीयों नें ‘नन्हां मुन्हाँ राही हूँ’ अलीशा ब साथियों द्वारा ‘चंदा नें पूछा तारों से’  हिमांशु ब साथियों द्वारा ‘चिड़िया चली चाँद के देश” जीनिषा ब साथियों द्वारा ‘नन्हे मुन्हे बचे तेरी मुट्ठी मैं क्या है’ पर डांस  की प्रस्तुति दी,सुखमजीत ब साथियों द्वारा ‘तिन रंग नहीं’ पर भांगड़ा की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और झुमनें  पर मजबूर कर दिया इसके अलावा बाणी ब उसके साथियों द्वारा ‘ न आना इस देश मैं’ सुन्दरम ब साथियों द्वारा ‘संदेशे आते  आदि पर डंका कर उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी इसके अलाबा अक्षित ब साथियों द्वारा भांगड़ा डालकर एकत्र  जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया इसके अलाबा बच्चों द्वारा करीब 36 सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई  इस सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य आर पी शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे बच्चे का चहुंमुखी विकास हो सके प्रधानाचार्य ने छोटे-छोटे बच्चों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर बधाई दी और बच्चों की पीठ थपथपाई  इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर  हिस्सा लेने वाले बच्चियों  छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर एसएससी अध्यक्ष शिवकांत पराशर, उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह सिद्धू, इस डी सभा के अद्यक्ष विक्रम चब्बा, नगर परिषद् पार्षद लक्ष्मण सैनी, अध्यापक राजीव भारद्वाज, रेणु जोशी, शरतचंद्र गर्ग सुमन शर्मा, संजीव कुमार, शालिनी कपिला अन्य शिक्षक अविभावक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *