आज 32 केंद्रो पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 26 सितंबर को ज़िला ऊना में 32 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को एचएससी बहडाला, राधास्वामी सत्संग भवन अब, सामुदायिक केन्द्र चिंतपुर्णी व धुसाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरूड़ू व अरकोट, पंचायत घर कुठेड़ा खैरला, एचएससी नलोह, एचएससी गिंडपुर मलोन, एचएससी सिद्ध चलेहड़, एचएससी पोलियां पुरोहितां, सामुदायिक केन्द्र हरोली, दुलैहड, भदसाली व बीटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालकवाह व सलोह, एचएससी धर्मपुर व पूबोवाल, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट,
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाड़ी व बढेड़ा राजपूतां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर चैक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, एचएससी कियोड़ी, एचएससी मावा कोहलां, एचएससी नंगल जरियालां, एचएससी अंबोआ, एचएससी बवेहड़, रावमापा कुठेड़ा जसवालां, एचएससी अंबोटा व एचएससी मावा सिंधियां में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।