December 23, 2024

कोविड के 103 नए मामले, 29 लोग हुए स्वस्थ ,कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 512

0

धर्मशाला / 25 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला में शनिवार को कोविड संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैंे और 29 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज 2 कोविड संक्रमित की मृत्यु भी हुई है। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 512 हैं।

उन्होंने बताया कि सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


      उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *