February 23, 2025

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने अपराजिता बाल आश्रम भगेड में वितरित किए फल

0

बिलासपुर / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप मनाया जा रहा है। इसके तहत आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने अपराजिता बाल आश्रम भगेड में फल वितरित किये। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी मंडल घुमारवीं द्वारा किया गया।

 इसके उपरांत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनोल का औचक निरीक्षण किया।  उन्होंने साफ सफाई तथा मरीजों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है तथा सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
आयुष्मान भारत योजना में कवर नहीं होने वाले प्रदेशवासियों के लिए राज्य सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है।

योजना का मुख्य उदेश्य प्रदेश में रह रहे उन लोगों को गम्भीर से गम्भीर बिमारीयों के लिए  निःशुल्क इलाज सुविधा प्राप्त करवाना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते थे। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि अब कोरोना वायरस का इलाज हिमकेयर योजना से किया जाएगा। इस योजना में लाभार्थी को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर वर्ष किसानों के खातों में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये डाले गए है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं को खाना पकाते समय चुल्हे के धुएं से छुटकारा दिलाने तथा पर्यावरण संरक्षण में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत प्रदेश में 3 लाख 19 हजार महिलाओं को गैस कुनेक्शन वितरित किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश देशभर में पहला प्रदेश है जो धुआं मुक्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि हर घर को पानी का कुनेक्शन मिले और एक भी घर न छूटे हर घर में नल द्वारा शुद्ध जल मिले और इसके लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश में 12 लाख पेयजल कनेक्शन लगाए जा चुके है तथा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में   लगभग 90 प्रतिशत पेयजल कनेक्शन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा मंडल घुमारवीं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा।इस अवसर पर अपराजिता बाल आश्रम भगेड के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *