प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन एवं उद्यमिकता विकास कार्यक्रम
कुल्लू / 13 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़
पंजाब नैशनल बैंक द्धारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू(पी0एन0बी0 आरसेटी) में प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन एवं उद्यमिकता विकास कार्यक्रम 04.11.2019 से 13.11.2019 तक आयोजित किया गया
जिसमें खादी व ग्रामोद्योग बोर्डकुल्लू व लाहौल स्पीति, खादी व ग्रामोद्योग आयोग शिमला और जिला उद्योग केन्द्रकुल्लू से 31 प्रशिक्षु उद्यमी प्रशिक्षण केलिये प्रायोजित किए गए। 10 दिन तक चले इस प्रंधानमत्री रोजगार सृृजन एवं उद्यमिकताविकास कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षु उद्यमियों को सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा प्रशिक्षणके माघ्यम से दी गई। प्रशिक्षण में जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के प्रशिक्षुउद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिये और अपनी व्यापारिकगतिविधियों को सही ढंग से चलाने के लिए वह उद्यमिक क्षमतांए जो एक सफल उद्यमी केअन्दर होनी चाहिए के उपर विशेष जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्यमिक क्षमतांएजैसेः- स्वप्रेरणा , अवसरों की पहचान व उनका प्रयोग , निरंतरता , सूचनाओंको खोजना , क्चालिटि प्रबंधन , समस्या का समाधान , आत्म विश्वास , स्पष्टवादिता ,यकीन दिलाना आदि के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब रहे कि यहवह प्रशिक्षु उद्यमी है जिनको खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कुल्लू व लाहौल स्पीति, जिलाउद्योग केन्द्र कुल्लू और खादी व ग्रामोद्योग आयोग शिमला द्धारा विभिन्न बैंको कोतरह-तरह की व्यापारिक गतिविधियों को चलाने के लिये ,ऋण मुहैया करवाने केलिये सिफारिश करता है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षु उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रशमशी में एक्स्पोजर विजिट के लिए भी ले जाया गया जहां पर उन्होंने सफल उद्यमियोंसे मुलाकात कर सफल उद्यमी बनने के टिप्स प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओंको बिजनेस गेम्स के माध्यम से लाभ व हानि की गणना करना भी सिखाया गया। कार्यक्रम के समापनसमारोह में राज्य निदेशक आरसेटी श्री मनोहर लाल शर्मा और निदेशक पी0एन0बी0आरसेटी कुल्लू श्री टशी नमग्याल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राज्य निदेशक आरसेटी श्री मनोहर लाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरानसभी उद्यमी प्रशिक्षुओं से कार्यक्रम का फीडबैक लिया और वह उद्यमिक योजनायें जोउद्यमिकता विकास को बढावा देती हैं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंनेकहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए हमें अपनी उद्यमिक क्षमताओं का विकास करना चाहिएऔर एक सकारात्मक सोच के साथ उद्यम में आगे बढना चाहिए।निदेशक पी0एन0बी0 आरसेटी श्री टशी नमग्याल ने सभी उद्यमियों कोसफल उद्यमी बनने के टिप्स देते हुए बाजार प्रबंधन और क्वालिटि प्रबंधन की जानकारी दीउन्होंने उद्यम में आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए के बारे मेंविशेष जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाघ्यायने सभी प्रशिक्षुओं को और मुख्य अतिथियों को कार्यक्रम की शोभा बढानेके लिये हार्दिक धन्यवाद किया और इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु उद्यमियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।