आईओसीएल पेखूबेला टर्मिनल में 12 ट्रकों को मिला काम
ऊना / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज मैहतपुर ट्रक यूनियन के एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आईओसीएल के पेखूबेला टर्मिनल द्वारा यूनियन के बारह ट्रकों की सेवाएं लेने पर इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपने संबोधन मंे सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मैहतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में कई उद्योग बंद पड़े हैं।
इस बारे गत माह पूर्व उद्योग मंत्री से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही अमल में लाकर यह मसला सुलझाया जाएगा ताकि इनके स्थान पर नए औद्योगिक इकाईयां स्थापित की जा सकें। उन्होेंने कहा कि अगर नए उद्योग स्थापित होते हैं तो कामगारों को रोजगार मिलने के साथ-साथ ट्रक मालिकों को भी आय अर्जित करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया आने वाले समय में इस क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये की दो बड़ी परियोेजनाएं स्थापित की जाएंगी जिससे भी रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि मैहतपुर इंडस्ट्री एरिया में लगभग 13 लाख रुपये की लागत से पंप घर व अटेंडेंट घर बनाया गया है। इसके अलावा जल भंडारण के लिए लगभग 35 लाख रुपये की लागत आरसीसी ओवरहैड टैंक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में हर परिवार को घरेलू गैस की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और आने वाले समय जिला में गैस की खपत बढ़ जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में घरेलू गैस की मांग व आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए रायपुर गैस प्लांट की क्षमता को बढ़ाने का प्रावधान किया जाएगा। इस दौरान ट्रक यूनियन के प्रधान अविनाश मेनन ने सतपाल सिंह सत्ती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही ट्रक यूनियन के सभी 87 ट्रकों को आईओसी टर्मिनल में रोजगार प्राप्त हो चुका है।
उन्होंने बताया कि अब तक वहां 75 ट्रक परिवहन सेवाएं दे रहे थे और शेष 12 ट्रकों को भी यहां काम प्रदान कर दिया गया है। ट्रक यूनियन द्वारा परिसर में जल भराव की समस्या से अवगत करवाया गया तो सतपाल सिंह सत्ती ने इंटर लाॅकिंग पेवर ब्लाॅक्स लगावाने के लिए उचित कार्यवाही अमल में लाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, ट्रक यूनियन के प्रधान अविनाश मेनन व उपप्रधान शिव कुमार, ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान बालकृष्ण भारद्वाज, नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कुमार, शहरी इकाई प्रधान हरीश पराशर, शहरी इकाई सचिव अरविंद शर्मा, हेमंत सहोड़, कांगड़ा बैंक के पूर्व निदेशक अमृत लाल भारद्वाज, कसतूरी लाल, हरजीत सिंह, विनोद कुमार, सतीश कुमार, सुभाष चंद, नीरज कुमार, अवतार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।