November 16, 2024

आज की पीढ़ी को नशे का शिकार बनने से बचाने का प्रयास किया जाना चाहिए : डीसी

0


नशा तस्करों की जानकारी प्रशासन के साथ साझा करने की अपील की


ऊना / 13 नवंबर / राजन चब्बा

आज की युवा पीढ़ी को नशे का शिकार बनने से बचाने का हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से प्रदेश व्यापी नशा जागरूकता विशेष अभियान शुरु होने जा रहा है, जिसमें समाज के हर वर्ग को अपना योगदान देना चाहिए। जन जागरूकता लाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और कोई भी अभियान बिना मीडिया के सहयोग के सफल नहीं हो सकता है। डीसी ने एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान में मीडियाकर्मियों से पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की।


संदीप कुमार ने कहा कि सभी को नशा माफिया पर नजर रखनी चाहिए और नशा बेचने वालों से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस के साथ साझा करना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी को खोखला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। नशा तस्करों की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में प्रत्येक सरकारी विभाग शामिल होगा।

इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा रैलियों, योग शिविर, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत तथा अन्य गतिविधियों का आयोजन कर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर यह विशेष अभियान पूरे राज्य के साथ-साथ ऊना जिला में 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक चलाया जाएगा।


डीसी ने कहा कि नशा युवाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से खोखला कर रहा है तथा इससे देश व प्रदेश का विकास बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट प्रयास करने होंगे, विशेषतौर पर अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए। अभिभावकों को अपने बच्चे में बर्ताव में बदलाव को गंभीरता से लेना चाहिए।


नशा निवारण केंद्रों का निरीक्षण भी होगा


उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने सीएमओ ऊना को जिला में कुछ एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे चल रहे नशा निवारण केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। नशा निवारण केंद्रों में अगर किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *