गीत संगीत से सरकारी योजनाओं पर जगाया अलख
चंबा / 10 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से क्रियान्वित विशेष प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास खंडों में फोक मीडिया के माध्यम से सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार किया गया।जिला लोक संपर्क विभाग के अधिकारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं,कार्यक्रमों और कोरोना वायरस संक्रमण से आम जनमानस को अवगत करवाने के उद्देश्य से फोक मीडिया के माध्यम से विभिन्न विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आज विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सलूणी, विकासखंड भटियात की ग्राम पंचायत मोतला,मनोला, विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत गोईला,सईकोठी,विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत उदयपुर,रिंडा और विकास खंड डलहौजी के गांव कालाटॉप में चंबा रंगदर्शन चंबा,युवा किसान मंच टिकरी,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा व आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना, गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना,हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी।
कलाकारों ने इस दौरान लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतू भी अवगत करवाया और कहा कि सरकार द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगवाया जा रहा है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले ताकि महामारी से बचा जा सके
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलूणी,मोतला,उदयपुर रिंडा,गोईला और सईकोठी के प्रधानों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे