January 12, 2025

सिरमौर में चयनित 14 गांव को जल्द बनाया जाएगा आदर्श ग्राम – उपायुक्त

0

नाहन / 08 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि सभी चयनित 14 गांव को जल्द आदर्श ग्राम बनाने के लिए हर सभंव प्रयास किए जा रहे है जिसके लिए पहले ही ग्राम विकास योजना तैयार कर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लगभग सभी पंचायतों में कार्य शुरु कर दिए है।


      उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 14 गांव में विकास खण्ड सगडाह के 6 गांव जिसमें उंगर कांडो, जामु, चाड़ना (137), चाड़ना (197), भवाई व बांदल तथा विकास खण्ड शिलाई के 2 गांव मानल व बिन्दोली, विकास खण्ड राजगढ के नेई-नेटी व सेर मनोन, विकास खण्ड नाहन के गांव थाना-कसोगा, गदपेला, धार क्यारी व विकास खण्ड पच्छाद का गांव सोडा धयाडी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन सभी 14 गांव में सड़क, हर धर बिजली, हर घर नल, हर धर शौचालय, सबको शिक्षा, शत प्रतिशत गैस कनेक्शन, मिट्टी जांच कार्ड, ऑर्गेनिक फार्मिंग, सभी के लिए बैक खाते सरकार के सभी स्वास्थ्य याजनाओं का लाभ, जैसी सुविधाएं मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने बैठक में मौजूद सम्बधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम विकास योजना में चिन्हित कार्यों के आरम्भ होने व पूर्ण होने की अनुमानित तिथि एवं वास्तविक तिथि के बारे में जल्दी सूचित करने के निर्देश दिए ताकि इन्हे योजना के पोर्टल पर जिला स्तर पर डाला जा सके।

उन्होंने पंचायत प्रधानों, अधिकारीयोंव  पंचायत सचिवो को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को जल्दी पूरा करें ताकि इन गांव में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा कर इन्हे आदर्श गांव घोषित किया जा सके।

जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत करते हुए बैठक से जुड़े सभी मुद्दों को क्रमवार पढ़ा और योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी साँझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *