January 12, 2025

लोहा उद्योग में बुधवार सुबह हुए एक हादसे में 8 मजदूर घायल

0

  — जिनमे से गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को किया लुधिअना के डी एम सी अस्पताल रैफर

  ऊना / 08 सितंबर / राजन चब्बा


जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते हरोली क्षेत्र के बाथड़ी में स्थापित एक लोहा उद्योग में बुधवार सुबह हुए एक हादसे में 8  मजदूर घायल हो गए । जिनमे से गंभीर रूप से घायल 5 मजदूरों को लुधियाना के डी एम सी अस्पताल रैफर कर दिया गया  है ।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब बाथड़ी में स्थापित उद्योगिक इकाई वर्धमान इस्पात उद्योग में लोहे ली ढलाई का काम चल रहा था तो अचानक वहां काम के रहे 8 मजदूरों पर भट्ठी से पिघला हुए लोहा उछलकर गिरने से मजदूर घायल हो गए । जिन्हें उद्योग प्रबंधन द्वारा तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया । जिनमें से गम्भीर रूप से घायल 5 मजदूरों को तुरंत लुधियाना के डी एम सी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है , जबकि मामूली रूप से घायल 3 मजदूर स्थानीय निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं । जानकारी के अनुसार सभी घायल मजदूर प्रवासी बताये जा रहे हैं  ।

   घटना की सूचना मिलते ही थाना हरोली के इंचार्ज मनोज कौंडल के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाई शुरू कर दी है । वर्धमान इस्पात उद्योग के निदेशक सुनाल सिंगला ने मामले की पुश्टि करते हुए बताया है कि उनके द्वारा घायलों का उचित उपचार करवाया जा रहा है । थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने बताया है कि पुलिस द्वारा घायलों के बयान कलमबद्ध करने हेतु पुलिस टीम लुधियाना भेजी गई है और उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *