January 12, 2025

जिला ऊना में 10 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रसारित हुआ वैक्सीन संवाद कार्यक्रम

0

ऊना / 06 सितंबर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम का आज जिला ऊना में 10 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसे लेकर जिला ऊना में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऊना विधानसभा क्षेत्र के जिला परिषद हॉल तथा एमसी हॉल मैहतपुर, चिंतपूर्णी विस क्षेत्र के बीडीसी हॉल अंब तथा अंबेडकर भवन अंब, हरोली विस क्षेत्र में मिनी सचिवालय हरोली व सामान्य सुविधा केंद्र बाथू, गगरेट विस क्षेत्र के उम्मेद पैलेस कलोह तथा प्रिंस होटल दौलतपुर चौक तथा कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अंबेडकर भवन थाना कलां तथा शिव मंदिर बसाल में लगाई गई एलईडी के माध्यम से किया गया। 

जिला परिषद हॉल ऊना में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हरोली मिनी सचिवालय में एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर ने उम्मेद पैलेस कलोह तथा चिंतपूर्णी से विधायक बलबीर सिंह से बीडीसी हॉल अंब में स्थापित की गई एलईडी स्क्रीन पर भारी जन समूह के साथ बैठ कर कार्यक्रम देखा। निशुल्क टीके के लिए पीएम का धन्यवादइस अवसर पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। हम सबके लिए यह गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उन सभी विभागों को बधाई है जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर यह कामयाबी हासिल की है। सत्ती ने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है कि इस उपलब्धि पर आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें समय दिया और इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें पीएम का आशीर्वाद मिला है। हम मोदी सरकार को इस बात के लिए भी बधाई देते हैं कि देश में सभी को वैक्सीन का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है, जिससे खतरनाक कोविड-19 वायरस से सुरक्षा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *